Lok Sabha Elections: आज पीएम मोदी के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को वाराणसी में रहेंगे। बता दें कि वो शाम चार बजे के बाद लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो मोतीझील पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री काशी में […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: आज पीएम मोदी के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Arpit Shukla

  • April 24, 2024 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को वाराणसी में रहेंगे। बता दें कि वो शाम चार बजे के बाद लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो मोतीझील पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

कार्यकर्ताओं से करेंगे बात

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। उनके संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अमित शाह सीधा संवाद करेंगे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह मोतीझील मैदान में रैली भी करेंगे। पन्ना प्रमुख तथा बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे।

चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर स्वागत करेंगे। बाद में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

बता दें कि एयरपोर्ट से महमूरगंज तक पुष्पवर्षा करके गृह मंत्री का स्वागत किया जाएगा। अमित शाह काशी में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रभारी सतीश द्विवेदी, संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा मेयर अशोक तिवारी ने गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-

कन्नौज में प्रत्याशी बदल सकती है सपा, अखिलेश या कोई और! कौन होगा उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस का हमला, कहा- वो विश्व गुरु नहीं, विष गुरु हैं

Advertisement