नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में काशी में आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है। उनके लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष मुकाबले को रोमांचक बनाने की तैयारी में लग गया है। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ‘सुपरस्टारों’ की सूची पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बड़ी चुनौती के लिए मीटिंग में एक-दो नामों की पेशकश भी की गई है। अगर 2004 को छोड़ दें तो वाराणसी की जनता ने 1991 के बाद से हर चुनाव में बीजेपी को जिताया है।
बता दें कि 1952 से एक दशक तक वाराणसी पर कांग्रेस की पकड़ रही। लेकिन, उसके बाद कांग्रेस की गिरफ्त काशी पर ढीली होती चली गई। फिर 2014 में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बन गया। ऐसे में I.N.D.I.A ब्लॉक के लिए पीएम की पकड़ से इस सीट को निकालना नामुमकिन को मुमकिन करने जैसा ही होगा।
बता दें कि 2019 में ऐसी अटकलें तेज थीं कि कांग्रेस इस सीट से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि, देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस सीट से अजय राय को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया। चुनाव में राय को करारी हार मिली। अब 2024 में इंडिया ब्लॉक पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है। मंगलवार को हुई मीटिंग में कई नामों पर चर्चा हुई। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है। फिलहाल किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…