नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में काशी में आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है। उनके लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष मुकाबले को रोमांचक बनाने की तैयारी में लग गया है। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ‘सुपरस्टारों’ की सूची पर विचार कर रहा है। मीडिया […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में काशी में आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है। उनके लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष मुकाबले को रोमांचक बनाने की तैयारी में लग गया है। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ‘सुपरस्टारों’ की सूची पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बड़ी चुनौती के लिए मीटिंग में एक-दो नामों की पेशकश भी की गई है। अगर 2004 को छोड़ दें तो वाराणसी की जनता ने 1991 के बाद से हर चुनाव में बीजेपी को जिताया है।
बता दें कि 1952 से एक दशक तक वाराणसी पर कांग्रेस की पकड़ रही। लेकिन, उसके बाद कांग्रेस की गिरफ्त काशी पर ढीली होती चली गई। फिर 2014 में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बन गया। ऐसे में I.N.D.I.A ब्लॉक के लिए पीएम की पकड़ से इस सीट को निकालना नामुमकिन को मुमकिन करने जैसा ही होगा।
बता दें कि 2019 में ऐसी अटकलें तेज थीं कि कांग्रेस इस सीट से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि, देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस सीट से अजय राय को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया। चुनाव में राय को करारी हार मिली। अब 2024 में इंडिया ब्लॉक पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है। मंगलवार को हुई मीटिंग में कई नामों पर चर्चा हुई। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है। फिलहाल किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।