Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र को मजबूत करें… चौथे चरण के मतदताओं से PM मोदी की अपील

Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र को मजबूत करें… चौथे चरण के मतदताओं से PM मोदी की अपील

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने […]

Advertisement
(PM Modi)
  • May 13, 2024 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है,लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

अमित शाह ने भी की अपील

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटर्स से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, देशभर के मेरे प्रिय बहनों एवं भाइयों, आज लोकसभा के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. चौथे चरण के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदार बनकर समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई मजबूती प्रदान करने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट की ताकत से न केवल आपके संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय होगा, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार भी बनेगा. इसलिए एक ऐसी सरकार का चुनाव करें, जिसकी नीयत साफ़ हो और नीति स्पष्ट हो. याद रखना है: पहले मतदान, तभी कोई अन्य काम!

यह भी पढ़ें-

चौथे चरण के 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, अखिलेश-ओवैसी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Advertisement