बारामती/नई दिल्ली: आज यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम सामने आ रहे हैं. चुनावी नतीजों में सबसे ज्यादा उलटफेर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहां पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पूरी तरह से बाजी पलटता हुआ दिख रहा है. राज्य की कुल 48 सीटों में I.N.D.I.A गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, सत्ताधारी NDA गठबंधन सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए दिख रहा है.
महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर ननद और भाभी की चुनावी लड़ाई है. NCP (शरद चंद्र पवार) की सुप्रिया सुले अपनी भाभी NCP (अजित गुट) की सुनेत्रा पवार से 8 हजार वोट से आगे चल रही हैं. अभी तक की मतगणना में सुप्रिया को करीब 78 हजार वोट मिले हैं, वहीं सुनेत्रा पवार को 70 हजार के करीब वोट मिलता हुआ दिख रहा है.
लोकसभा की सभी 542 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू है. सबसे पहले मतों की गणना पोस्टल बैलट से हो रही है फिर EVM खुलेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थी जबकि NDA गठबंधन के हिस्से में 335 सीटें आई थी. 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 282 और NDA गठबंधन को 336 सीटें मिली थी.
बता दें 2024 का लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान हुआ था जबकि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले गए थे.
Lok Sabha Election results Live: INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार? बहुमत जुटाने में लगी कांग्रेस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…