नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी ‘इंडी गठबंधन’ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और पूरे INDI गठबंधन को लोकसभा चुनाव में हार का अहसास हो गया है. इसी वजह से वे सब बौखला गए हैं. उन लोगों का उद्देश्य देश को लोगों को […]
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी ‘इंडी गठबंधन’ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और पूरे INDI गठबंधन को लोकसभा चुनाव में हार का अहसास हो गया है. इसी वजह से वे सब बौखला गए हैं. उन लोगों का उद्देश्य देश को लोगों को भटकाना और भ्रमित करना है.
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक. हर तरफ से जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. पीएम मोदी के सामने इन विपक्ष के नेताओं के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई कार्यक्रम. अब ये लोग मोदी जी की उम्र का बहाना लेकर नया रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले शराब नीति मामले में 40 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ये लोकसभा चुनाव जीतती है तो मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. बीजेपी के अंदर मोदी जी ने खुद ही नियम बनाया था कि जो भी नेता 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. ऐसे में अगले साल मोदी जी रिटायर हो जाएंगे और शाह को पीएम बनाएंगे.
मोदी जी ही पूरा करेंगे तीसरा टर्म… केजरीवाल के रिटायरमेंट वाले सवाल पर बोले शाह
अबकी बार मोदी जीते तो शाह बनेंगे प्रधानमंत्री… जेल से निकले केजरीवाल का बड़ा दावा