अमेठी/लखनऊ: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा (KL शर्मा) को उम्मीदवार बनाया है. केएल शर्मा उम्मीदवार बनने के बाद लगातार अमेठी में डटे हुए हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. केएल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि वो (ईरानी) कोई चुनौती नहीं हैं. कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला अमेठी की जनता करेगी.
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से कोई चुनौती नहीं है. हमारा काम कड़ी मेहनत करना है. हार-जीत का फैसला तो जनता के हाथ में होता है. स्मृति ईरानी जी भले ही मेरे खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां करती रहें लेकिन मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी भी उनके खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं उनकी तरह बयानबाजी नहीं करूंगा.
केएल शर्मा ने कहा कि जो ये बातें कर रहे हैं कि मैं कौन हूं, उन्हें पता होना चाहिए कि अमेठी और रायबरेली में सब लोग मेरे बारे में जानते हैं. मैंने बूथ संचालन से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव का प्रबंधन किया है. बता दें कि केएल शर्मा के नाम के ऐलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी फिर से यहां से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस ने सबको चौंकाते हुए किशोरी लाल शर्मा को अमेठी सीट से उतार दिया. वहीं, राहुल गांधी केरल के वायनाड के साथ ही अपनी मां की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे.
आधी रात प्रियंका गांधी ने गाड़ी पर खड़े होकर दिया भाषण, Video वायरल
15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो, पता नहीं चलेगा कहां गए…नवनीत राणा ने ओवैसी को दी धमकी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…