नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: भाजपा(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (7 मार्च) को तमिलनाडु के अरियालुर और चिदंबरम में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने द्रमुक और कांग्रेस पर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि द्रमुक का मतलब ‘वंशवाद’, ‘धन की ठगी’ तथा ‘कट्टा पंचायत’ है। उन्होंने कहा कि सीएम एम.के. […]
नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: भाजपा(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (7 मार्च) को तमिलनाडु के अरियालुर और चिदंबरम में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने द्रमुक और कांग्रेस पर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि द्रमुक का मतलब ‘वंशवाद’, ‘धन की ठगी’ तथा ‘कट्टा पंचायत’ है। उन्होंने कहा कि सीएम एम.के. स्टालिन, उनके बेटे और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, दोनों भ्रष्ट हैं। नड्डा ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है।
जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि द्रमुक शासन को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट द्रमुक शासन के तहत तमिलनाडु का विकास खतरे में है। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक, दोनों तमिल संस्कृति तथा भाषा को नष्ट कर रहे हैं, जबकि भाजपा संस्कृति और भाषा को पुनर्जीवित करेगी।
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इंडिया अलायंस के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की कार्यशैली ‘भ्रष्ट व्यक्तियों को बचाने’ की है। उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम तथा उनके बेटे एवं मौजूदा सांसद कार्ति चिदंबरम जैसे कांग्रेस नेता जमानत पर बाहर हैं, वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ मंत्रिमंडल के सहयोगी जेल में हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), राजद, समाजवादी पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, द्रमुक, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल तथा शिवसेना (UBT) ये सभी पारिवारिक पार्टियां हैं, जो अपने वंश और परिवार के लोगों को बचाने में लगी हैं।
Dry Day In Delhi: दिल्ली में पांच दिन रहेगा ड्राइ डे, सरकार ने जारी किया आदेश