लोकसभा चुनाव 2024: आज एनडीए में शामिल हो सकती है जेडीएस, भाजपा के मिशन 2024 को मिलेगी मजबूती

बेंगलुरु: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) आज एनडीए में शामिल हो सकती है. बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी कभी साथ थीं, लेकिन इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अलग-अलग लड़ा. वहीं जेडीएस को हुए विधानसभा […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024: आज एनडीए में शामिल हो सकती है जेडीएस, भाजपा के मिशन 2024 को मिलेगी मजबूती

Deonandan Mandal

  • September 22, 2023 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) आज एनडीए में शामिल हो सकती है. बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी कभी साथ थीं, लेकिन इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अलग-अलग लड़ा. वहीं जेडीएस को हुए विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था. इस बात को ध्यान में रखते हुए जेडीएस और बीजेपी अब एक बार फिर कर्नाटक में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

कुमारस्वामी बृहस्पतिवार को रवाना हुए थे नई दिल्ली

कर्नाटक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को नई दिल्ली रवाना हुए थे. आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो पीएम मोदी और जेडीएस के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से भी बातचीत कर सकते हैं।

सीटों के बटवारे पर कही थी ये बात

नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि दोनों दलों के बीच अभी तक सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही अब तक हमने सीटों के बारे में सोचा है, इस सबंध में न ही बीजेपी ने कोई प्रस्ताव रखा है. 28 लोकसभा सीटों पर हम लोग मौजूदा स्थिति, 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद क्या स्थिति है और इससे पहले के चुनाव में क्या स्थिति थी इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Advertisement