Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के लिए आसान नहीं होगी सत्ता में वापसी, ये मुद्दे बन सकते हैं गले की फांस

नई दिल्ली। देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होगा। केंद्र में जहां बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पिछले 9 सालों में सत्ता में है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। ऐसे में देश का मूड जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी वोटर्स के साथ मिलकर एक […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के लिए आसान नहीं होगी सत्ता में वापसी, ये मुद्दे बन सकते हैं गले की फांस
  • January 28, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होगा। केंद्र में जहां बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पिछले 9 सालों में सत्ता में है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। ऐसे में देश का मूड जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया।  यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसे कौन से मुद्दे हैं जो बीजेपी के विजय रथ के लिए रुकावट साबित होंगे.

महंगाई-रोजगार का बड़ा मुद्दा

लोगों से पूछे गए सवाल के जवाब में पता चला है कि देश में बढ़ती महंगाई और युवाओं के लिए बेरोजगारी यानी रोजगार की अनुउपलब्धता दो ऐसे मुद्दे होंगे जो बीजेपी के विजय रथ में रुकवाट साबित हो सकते हैं। सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों ने बताया है कि बढ़ती महंगाई सरकार की सबसे बड़ी नाकामी रही है, और यह सीधे उनकी जेब पर भारी पड़ रही है , वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही युवा आबादी को रोजगार देने में नाकाम रहना भी आने वाले चुनाव में सरकार की गले की फांस साबित हो सकता है।

एंटी इनकंबेंसी को दी मात

रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वर्षों में मुद्रास्फीति, कोविड महामारी और चीन से खतरों के बावजूद, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने सत्ता विरोधी लहर की धार को कम किया है। 9 साल सत्ता में रहने के बाद 67 प्रतिशत लोगों ने माना कि जनवरी 2023 तक प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।अगस्त 2022 से इस संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement