लखनऊ/नई दिल्ली: गांधी-नेहरू परिवार की विरासत वाली सीटें मानी जाने वालीं अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. सियासी गलियारों में इन दोनों सीटों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से दावा […]
लखनऊ/नई दिल्ली: गांधी-नेहरू परिवार की विरासत वाली सीटें मानी जाने वालीं अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. सियासी गलियारों में इन दोनों सीटों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इन दोनों सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम ऐलान अगले 24-30 घंटों में हो जाएगा. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय करने का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दिया है.
जयराम रमेश ने अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान पर हो रही देरी को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोई देरी नहीं हो रही हैं. अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने भी रायबरेली में अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. नामों को लेकर चर्चा चल रही है, अभी हमारे पास 3 मई तक का समय है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को जीत मिली थी. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मात दी थी. वहीं, रायबरेली लोकसभा सीट पर सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, राज बब्बर को गुरुग्राम और आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट