नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में देश की अलग-अलग 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं. राजधानी दिल्ली की भी 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पोलिंग […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में देश की अलग-अलग 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं. राजधानी दिल्ली की भी 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है. केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता और दोनों बच्चों ने भी वोट डाला है.
सीएम केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान किया है. मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें. सभी अपने घरों से बाहर आओ और वोट करो.
इससे पहले कांग्रेस की राज्यसभा सासंद और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वोट डालने के लिए पहुंचे. उनके अलावा गांधी परिवार प्रियंका गांधी और उनके दोनों बच्चों- रेहान और मिराया ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया है.