Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 67.71% वोटिंग, 2019 की तुलना में 2% ज्यादा

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 67.71% वोटिंग, 2019 की तुलना में 2% ज्यादा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 67.71फीसदी वोटिंग हुई है. यह 2019 के आम चुनाव में इस चरण की तुलना में करीब 2 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी मतदान प्रतिशत को अपडेट किया जाएगा. तीसरे चरण में 65.68 फीसद […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 67.71% वोटिंग, 2019 की तुलना में 2% ज्यादा
  • May 14, 2024 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 67.71फीसदी वोटिंग हुई है. यह 2019 के आम चुनाव में इस चरण की तुलना में करीब 2 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी मतदान प्रतिशत को अपडेट किया जाएगा.

तीसरे चरण में 65.68 फीसद वोटिंग

इससे पहले चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का वोटिंग डेटा जारी कर दिया था. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 65.68% मतदान हुआ था. बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण का मतदान हुआ था. वोटिंग के 4 दिन बाद निर्वाचन आयोग ने फाइनल वोटिंग टर्नआउट बताया था.

खड़गे ने उठाए थे सवाल

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 मई को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को पत्र लिखा था. इस पत्र में खड़गे ने कहा था कि पहले चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर ही वोटिंग डेटा बता देता था, लेकिन इस बार काफी देर से आंकड़े जारी किए गए. इसकी क्या वजह हो सकती है, इसे लेकर अभी तक चुनाव आयोग के द्वारा कोई सफाई भी नहीं दी गई है. देरी के बाद भी चुनाव आयोग ने जो डेटा रिलीज किया है उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं हैं.

चुनाव आयोग ने दिया था ये जवाब

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में निर्वाचन आयोग ने लिखा कि वोटिंग आंकड़ा जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. फाइनल वोटिंग डेटा हमेशा से वोटिंग वाले दिन से ज्यादा ही होता है. हम 2019 के चुनाव के बाद से इसे मैट्रिक्स पर अपडेट कर रहे हैं. हमारे डेटा कलेक्ट करने के तरीके में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.

Advertisement