नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. पूरे देश में 7 चरणों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक मतदान होगा. 23 मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी जिसका रिजल्ट 23 मई को आएगा. उत्तराखंड नें चुनाव पहले चरण में ही सभी 5 नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, गढ़वाल लोकसभा सीटों पर होगा.
उत्तराखंड राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों पर 19 मार्च से नॉमिनेशन शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा. 26 मार्च को स्क्रूटनी प्रक्रिया होगी. अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस सिर्फ एक सीट भी लेने में कामयाब नहीं रही. हालांकि इस बार सूबे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों की बात करें तो इसमें नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, गढ़वाल शामिल है. प्रदेश की इन सभी सीटों पिछला चुनाव एक चरण में 5 मई को हुआ था और साल 2014 के चुनावों में उम्मीदवारों के रिजल्ट का ऐलान 16 मई को हुआ था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…