अहमदाबाद. चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में 7 चरणों मे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल से होगी. जबकि रिजल्ट 23 मई को घोषित किया जाएगा. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे फेज में एक चरण में मतदान 23 अप्रैल को होगा. जबकि रिजल्ट 23 मई को घोषित किया जाएगा. 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज देश भर मे आचार संहिता लागू हो गई है.
पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2014 में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्विप कर सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस पार्टी का गुजरात में सूपड़ा साफ हो गया था. उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, जिसका फायदा बीजेपी को पिछले आम चुनाव में गुजरात में मिला. यही वजह रही कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात की सभा सीटों पर जीती और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भी बने.
इस बार के लोकसभा चुनाव में गुजरात में राजनीतिक समीकरण पिछले चुनाव के मुकाबले अलग हैं. भाजपा के पास इस बार नरेंद्र मोदी लहर नहीं है और एंटी इनकंबेंसी का भी प्रभाव है. वहीं दूसरी तरफ पाटीदार आंदोलन से निकले नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस खुद को मजबूत करने में लगी है.
अगर गुजरात की 26 लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में अहमदाबाद पूर्व-(Ahmedabad East), अहमदाबाद पश्चिम (Ahmedabad West), अमरेली (Amreli), आनन्द (Anand), बनासकांठा (Banaskantha), बारडोली (Bardoli), भरूच (Bharuch), भावनगर (Bhavnagar), छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur), दाहोद (Dahod), गांधीनगर (Gandhinagar), जामनगर (Jamnagar), जूनागढ़ (Junagadh), कच्छ (Kachchh), खेडा (Kheda), मेहसाणा (Mahesana), नवसारी (Navsari), पंचमहल (Panchmahal), पाटन (Patan), पोरबंदर (Porbandar), राजकोट (Rajkot), साबरकांठा (Sabarkantha), सूरत (Surat), सुरेन्द्रनगर (Surendranagar), वडोदरा (Vadodara) और वलसाड (Valsad) लोकसभा क्षेत्र हैं.
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…