नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच समाजवादी पार्टी की नेता जयाप्रदा बीजेपी में शामिल हो गईं. जयाप्रदा के अचानक फैसले ने राजनीति के जगत में हलचल मचा दी. वहीं भाजपा ने पूर्व फिल्म अभिनेत्री का जोरों से स्वागत किया. जया के पार्टी में शामिल होते ही भाजपा का एक नया पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह पोस्टर डिटर्जेंट पाउडर निरमा के पुराने टीवी एड के तर्ज पर बनाया गया है जिसपर विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज, जया पर्दा और हेमा मालिनी के फोटो छापे गए हैं. साथ ही लिखा है ” हेमा, जया और सुषमा, सबकी पंसद भाजपा. अब होगा विपक्ष की निरमा की तरह धुलाई. ”
भाजपा का यह नया पोस्टर कुछ ही देर में वायरल हो गया है. पोस्टर देखकर किसी भी शख्स को पुराने टीवी एड की जरूर याद आ जाती है, हालांकि उसमें एक नाम रेखा भी था. जबकि बीजेपी पोस्टर पर सिर्फ तीन नाम हैं. इनमें सुषमा स्वराज वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री हैं, वहीं हेमा मालिनी यूपी के मथुरा से सांसद हैं. और जया पर्दा पार्टी में नई शामिल हुई हैं.
देश में जैसे-जैसे चुनाव का दौर नजदीक आता है, उसी तरह राजनीतिक पार्टियों का प्रचार भी तेज हो जाता है. इस दौरन जमकर पोस्टर वॉर भी होता है. सोशल मीडिया पर भी यह प्रचार काफी प्रभावशाली तरीके से किया जाता है. इसका उदाहरण साल 2018 के अंत में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी देखा गया. उस दौरान कांग्रेस-बीजेपी के कई नाटकीय वीडियो और अजीबों-गरीब पोस्टर खबरों में आने से बच नहीं पाए.
आपको बता दें कि मंगलवार 26 मार्च को जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई हैं. इससे पहले पूर्व सांसद जयाप्रदा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और अजीत सिंह की राष्ट्रीय जनता दल में रह चुकी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा को पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की करीबी माना जाता है. जयाप्रदा सपा नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर लोकसभा से चुनाव लड़ सकती हैं.
चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. जया प्रदा ने कहा कि चाहे फिल्म हो या राजनीति, मैंने हमेशा दिल से काम किया है. मुझे भाजपा में काफी सम्मान के साथ सदस्यता मिली. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं.
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…