Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा? सपा विधायक ने कर दिया ऐलान

Lok Sabha Election: कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा? सपा विधायक ने कर दिया ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है और दोपहर 3 बजे तक यूपी में लगभग 43.95% वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस बीच अलग-अलग पार्टी के नेता और पदाधिकारी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कप्तानगंज […]

Advertisement
Lok Sabha Election: कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा? सपा विधायक ने कर दिया ऐलान
  • May 25, 2024 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है और दोपहर 3 बजे तक यूपी में लगभग 43.95% वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस बीच अलग-अलग पार्टी के नेता और पदाधिकारी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के कप्तानगंज विधानसभा से विधायक और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी के पुत्र कविंद्र चौधरी ने बताया कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. इस बार जनता ने मन बना लिया है कि इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाना है. इस बार हर धर्म और जाति के लोग बीजेपी से परेशान हैं.

पीएम फेस के लिए मुफीद चेहरा हैं अखिलेश यादव

इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम चेहरे को लेकर सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि इसके लिए अखिलेश यादव सबसे मुफीद चेहरा हैं, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं और उन्हें सत्ता चलाने का काफी अनुभव भी है. सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विकास और झूठे कानून, गुंडई के मुद्दे पर हो रहा है.

सपा विधायक ने कहा कि एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ संविधान को खत्म करने वाले लोग हैं. अपने चचेरे भाई और बसपा उम्मीदवार लवकुश पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने कन्नी काटते हुए कहा कि संविधान में सबको चुनाव लड़ने का हक है और जनता सब कुछ समझती है कि उसे किसे वोट देना है और उनके हित में कौन काम कर सकता है.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर

Advertisement