मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने वाली है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 17 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है. जिसमें मुंबई की 4 सीटें शामिल हैं.
आइए जानते हैं कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना की पहली लिस्ट में किन्हें मिल सकता है टिकट…
1. विनोद घोसालकर- उत्तर मुंबई
2. संजयदिना पाटील- इशान्य मु़बई
3. अरविंद सावंत- दक्षिण मुंबई
4. अनिल देसाई- दक्षिण मध्य मुंबई
5.चंद्रकांत खैरे- छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद)
6. नरेंद्र खेडकर-बुलढाणा7. संजय देशमुख- यवतमाल
8. ओमराजे निंबालकर- उस्मानाबाद
9. बंडु जाधव- परभणी
10. भाऊसाहेब वाघचौरे- शिर्डी
11. विजय करंजकर- नाशिक
12.राजन विचारे -ठाणे
13.अनंत गिते- रायगड
14.नागेश अष्टीकर- हिंगोली
15.विनायक राऊत- रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग
16. चंद्रहास पाटील- सांगली
17. संजोग वाघेरे- मावल
अभी निर्णय होना बाक़ी
18.कल्याण -डोंबिवली
19.पालघर
20.जालना
21. मुंबई उत्तर पश्चिम – अमोल कीर्तिकर (कांग्रेस के विवाद के कारण मामला फ़सा है)
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के नेताओं के बीच माथापच्ची जारी है. इस बीच सोमवार को उद्धव ठाकरे और शरद की पवार की अहम बैठक हुई. उद्धव के मुंबई स्थित आवास मातोश्री पर हुई इस मीटिंग में जयंत पाटिल और संजय राउत भी शामिल हुए. इस बीच खबरें हैं कि उद्धव ठाकरे 16-17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर सकते हैं.
Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को झटका, आदिवासी नेता आमश्या पाडवी शिंदे गुट में शामिल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…