बेंगलुरु: कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच सीट बंटवारा हो गया. जिसके तहत राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 25 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. वहीं, 3 सीटों पर जेडीएस अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है […]
बेंगलुरु: कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच सीट बंटवारा हो गया. जिसके तहत राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 25 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. वहीं, 3 सीटों पर जेडीएस अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि जितना जेडीएस के कार्यकर्ता भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देंगे और उनका प्रचार करेंगे, उससे ज्यादा वो लोग जेडीएस के लिए काम करेंगे.
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि गठबंधन में जेडीएस को 4 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता दल (सेक्युलर) को 28 संसदीय सीटों में से 4 सीट देने के लिए तैयार हो गए हैं. इसके साथ ही येदियुरप्पा ने कहा था कि इस गठबंधन ने हमें काफी ताकत प्रदान की है. हम साथ मिलकर 25 से 26 लोकसभा सीटें जीतने वाले हैं.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में एकतरफा जीत दर्ज की थी. बीजेपी को राज्य में 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही भाजपा के समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस और जेडीएस के एक-एक प्रत्याशी विजयी होकर संसद पहुंचे थे. इस बार भाजपा और जेडीएस साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.