Advertisement

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने पप्पू यादव से कहा नामांकन लीजिए, नहीं तो…

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय पर्चा भरा। महागठबंधन में ये सीट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कोटे में है। राजद ने बीमा भारती को इस सीट से विपक्षी गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है लेकिन पप्पू यादव के नामांकन से महागठबंधन में टेंशन बढ़ गई है। पप्पू यादव […]

Advertisement
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने पप्पू यादव से कहा नामांकन लीजिए, नहीं तो…
  • April 5, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय पर्चा भरा। महागठबंधन में ये सीट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कोटे में है। राजद ने बीमा भारती को इस सीट से विपक्षी गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है लेकिन पप्पू यादव के नामांकन से महागठबंधन में टेंशन बढ़ गई है। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कांग्रेस की तरफ से अब प्रतिक्रिया आई है।

कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम

पप्पू यादव यादव को बिहार कांग्रेस ने अल्टीमेटम देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसी नेता को भी निर्दलीय नामांकन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान किसी को भी इन सब चीजों की अनुमति नहीं देता है। साथ ही बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि और भी लोग हैं जिनको टिकट नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की चीजें एक्सेप्ट नहीं करती। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव अपना नामांकन वापस लें।

RJD उम्मीदवार ने किया नामांकन

बता दें कि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल किया था। बीमा भारती के नामांकन के अगले ही दिन पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा भर दिया। पप्पू यादव ने कांग्रेस के जयकारे लगाए, उन्होंने ये दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद से ही नामांकन किया है। इससे पहले, पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन करने का ऐलान करते हुए कांग्रेस से अपने खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की अपील की थी।

Advertisement