नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. मैं चुनाव […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. मैं चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने इतनी कुशलता से दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न कराया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन एनडीए की तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता जनार्दन के आभारी हैं. आज की यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं उनको आईना दिखा दिया है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मां हीराबेन का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मां के बिना ये मेरा पहला चुनाव है, लेकिन इस देश की हर महिला और बेटी ने मुझे वो कमी खलने नहीं दी.
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी