Lok Sabha Election Result: रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल के सामने मानी हार, जनता से मांगी माफी

रायबरेली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम सामने आ रहे हैं. अब तक के नतीजों में NDA गठबंधन 294 सीट और I.N.D.I.A गठबंधन 232 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को कड़ी टक्कर […]

Advertisement
Lok Sabha Election Result: रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल के सामने मानी हार, जनता से मांगी माफी

Vaibhav Mishra

  • June 4, 2024 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

रायबरेली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम सामने आ रहे हैं. अब तक के नतीजों में NDA गठबंधन 294 सीट और I.N.D.I.A गठबंधन 232 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. यूपी में एनडीए गठबंधन 34 और इंडिया गठबंधन 45 सीटों पर आगे है.

रायबरेली में बड़ी जीत की ओर राहुल गांधी

बता दें कि यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. राहुल अपने विरोधी उम्मीदवार बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह पर 2 लाख 68 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल 3 लाख से ज्यादा वोटों से इस सीट को जीत सकते हैं.

बीजेपी उम्मीदवार के दिनेश सिंह ने मानी हार

वहीं, रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है, कर्तव्य पथ जो मिला. मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है.

दिनेश आगे लिखते हैं, अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लड़ा, लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था. जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा. रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election results Live: INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार? बहुमत जुटाने में लगी कांग्रेस

Advertisement