नई दिल्ली। Asaduddin Owaisi Election Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार […]
नई दिल्ली। Asaduddin Owaisi Election Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (20 अप्रैल) को हैदराबाद में कहा कि चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों से आरक्षण छीन लेगी।
एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बात याद रखिएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान में संशोधन करेंगे और आरक्षण छीन लिया जाएगा। उन्होंने आगे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन गतिरोध का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि चीन ने हमारे जमीन पर कब्जा किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी दलितों और बीआर अंबेडकर को मानने वालों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान और कानून बदलना चाहते हैं। भाजपा कानून बदलना चाहती है तथा अगर ऐसा हुआ तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जितने भी सियासतदान आए उनमें अंबेडकर सबसे ज्यादा पढ़े लिखे और काबिल थे।
उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले कभी नहीं चाहेंगे कि दलित समाज आगे बढ़ें। इनकी किताबें उठाकर पढ़ो, चाहे वो पंडित दीनदयाल की किताब हो या फिर गोलवलकर की किताब हो। यह लोग खामोशी से बोलते हैं तथा करते हैं। इसीलिए अपील कर रहे हैं कि भाजपा के खिलाफ वोट करो।
AAP नेता संजय सिंह ने तिहाड़ प्रशासन पर लगाए आरोप, पूछा- केजरीवाल को क्यों नहीं दी जा रही इंसुलिन?