Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे फेज की 94 सीटों पर वोटिंग शुरू, अहमदाबाद में PM मोदी ने डाला वोट

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे फेज की 94 सीटों पर वोटिंग शुरू, अहमदाबाद में PM मोदी ने डाला वोट

Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। तीसरे चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की 280 सीटों यानी आधी सीटों पर मतदान संपन्न हो जायेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद […]

Advertisement
Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे फेज की 94 सीटों पर वोटिंग शुरू, अहमदाबाद में PM मोदी ने डाला वोट
  • May 7, 2024 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। तीसरे चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की 280 सीटों यानी आधी सीटों पर मतदान संपन्न हो जायेंगे।

पीएम मोदी अहमदाबाद में डालेंगे वोट

वहीं प्रधानमंत्री मोदी तीसरे चरण में आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। मतदान को लेकर अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार बडगुजर ने जानकारी दी कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बूथ पर सुरक्षा बल की तैनाती है।

किन-किन राज्यों में हो रहा मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच, असम की चार, गोवा की दो, छत्तीसगढ़ की सात, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, गुजरात की 26, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10, जम्मू और कश्मीर की एक, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव की दो और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होगा। इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 

थर्ड फेज की वोटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जैसी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।

7 चरणों में पूरा चुनाव

बता दें कि देश में आम चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा. पहले दो चरण के वोट डाले जा चुके हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। पहले चरण में जहां मतदान प्रतिशत 66.14 था, वहीं दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

Advertisement