नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (13 मार्च) को वादा किया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो महिलाओं को बिना सर्वे के आरक्षण दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा में धूम-धाम के साथ महिलाओं को आरक्षण दिया। लेकिन बाद में कहा गया कि सर्वे के बाद आरक्षण मिलेगा तथा सर्वे 10 साल बाद होगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी, हम बिना सर्वे के आरक्षण देंगे।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से देश की आधी आबादी को लगातार साधने की कोशिश की जा रही है। पार्टी का मानना है कि यदि उसे चुनाव में जीत हासिल करना है, तो महिलाओं में अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी। यही कारण है कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को ‘नारी न्याय’ गारंटी की घोषणा की है। इसके तहत की गई घोषणाओं में बताया गया कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में आधी हिस्सेदारी दी जाएगी तथा उनको आर्थिक मदद देने की भी बात कही गई।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा करते हुए महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धूम-धाम से लोकसभा में आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़े गए तथा नाच-गाना भी हुआ। फिर आपसे कहा जाता है कि सर्वे के बाद आरक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…