Lok Sabha Election: ECI ने BJP के पोस्ट को तुरंत हटाने का दिया आदेश, मुस्लिमों को लेकर शेयर किया था वीडियो

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ को मुस्लिम आरक्षण विवाद पर भाजपा की कर्नाटक इकाई की तरफ से शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग के बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक ने”आपत्तिजनक पोस्ट” को नहीं हटाया। इसके बाद अब चुनाव […]

Advertisement
Lok Sabha Election: ECI ने BJP के पोस्ट को तुरंत हटाने का दिया आदेश, मुस्लिमों को लेकर शेयर किया था वीडियो

Arpit Shukla

  • May 7, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ को मुस्लिम आरक्षण विवाद पर भाजपा की कर्नाटक इकाई की तरफ से शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग के बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक ने”आपत्तिजनक पोस्ट” को नहीं हटाया। इसके बाद अब चुनाव आयोग ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को उस पोस्ट को ‘तत्काल प्रभाव’ से हटाने का निर्देश दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से पहले ही FIR दर्ज कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने भाजपा कर्नाटक के “आपत्तिजनक पोस्ट” को न हटाने को गंभीरता से लिया है और मामले में अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को उस पोस्ट को ‘तत्काल प्रभाव’ से हटाने का निर्देश दिया है। बता दें कि बीजेपी कर्नाटक द्वारा पोस्ट न हटाए जाने के बाद मंगलवार को ये निर्देश आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी।

क्या है मामला?

दरअसल, कर्नाटक की भाजपा ईकाई ने बीते 4 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते दिख रहे हैं।

17 सेकंड की इस क्लिप में “सावधान.. सावधान.. सावधान..!” कन्नड़ में है। हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने 5 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कर्नाटक भाजपा दंगा भड़काना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

अल्पमत में हरियाणा की BJP सरकार! 3 निर्दलीय विधायकों ने छोड़ा साथ

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने लालू समेत विपक्ष पर बोला हमला, बताया क्यों चाहिए 400 सीट

Advertisement