नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को इलेक्शन कमीशन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच 40-50 दिनों का अंतर था. 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में आयोजित हुए थे. वहीं, चौथे दिन यानी 23 मई को नतीजे सामने आए थे। इसी तरह से 2014 के आम चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। इसके बाद 7 अप्रैल से 12 मई के बीच 9 चरणों में मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव का परिणाम 16 मई को आया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोटिंग करेंगे. इससे पहले 8 फरवरी को चुनाव आयोग ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 की रिपोर्ट जारी की थी. चुनाव आयोग ने बताया था कि मतदाता सूची में 18 साल से 29 साल की उम्र वाले करीब 2 करोड़ नए वोटर्स को शामिल किया गया है. 2019 के आम चुनाव के मुकाबले अब रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है.
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…