इस दिन हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, ECI की बैठक में आई तेजी

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम(Lok Sabha election dates) का एलान करने के लिए कमर कस रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इलेक्शन कमीशन की टीमें वर्तमान में विभिन्न राज्यों की चुनाव तैयारियों का आकलन कर रही हैं। चुनाव आयोग का मूल्यांकन 13 मार्च तक खत्म होने की उम्मीद है।

बैठक में आई तेजी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी चुनावों से पहले सभी संभावित मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के ट्रांसपोर्टेशन, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती तथा राज्य की सीमाओं पर सतर्कता बनाए रखने जैसी चुनौतियों को लेकर चर्चा की जा रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि चुनाव आयोग की टीमें आने वाले हफ्तों में पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों का दौरा करने वाली हैं। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन ने कथित तौर पर 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर की यात्रा की भी योजना बनाई है।

97 करोड़ मतदाता दे सकेंगे वोट

इससे पहले चुनाव आयोग ने एलान किया था कि करीब 97 करोड़ भारतीय इस साल के लोकसभा चुनावों में मतदान करने के योग्य होंगे। यहां संख्या 2019 में पंजीकृत मतदाताओं में 6 प्रतिशत ज्यादा है। बता दें कि फरवरी की शुरुआत में देश भर के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट जारी की गई थी।

Tags

hindi newsindia newsIndia News In HindiinkhabarLok sabha election 2024Lok Sabha election dates
विज्ञापन