नई दिल्ली। Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की अमेठी तथा रायबरेली लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने में केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन इन दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है, क्योंकि इस परिवार ने […]
नई दिल्ली। Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की अमेठी तथा रायबरेली लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने में केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन इन दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है, क्योंकि इस परिवार ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है। इस बार कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा यहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अब तक इसका निर्णय नहीं हो सका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन अभी इस पर गांधी परिवार द्वारा अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इस सस्पेंस की वजह ये है कि प्रियंका गांधी भी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाने के मद्देनजर राहुल गांधी इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं।
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य सांसद बनें। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों सीटों पर प्रत्याशी के नामों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक हुई थी लेकिन इस संबंध में कोई फैसला नहीं हुआ।
इस संबंध में गांधी परिवार के करीबी सहयोगी के एल शर्मा ने कहा कि लोग उम्मीद जता रहे हैं कि गांधी परिवार के सदस्य अमेठी और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस पर ‘बहुत जल्द’ फैसला लिया जाएगा क्योंकि सीटों के लिए नामिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख तीन मई है।
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कबूली साइड इफेक्ट की बात, जानें क्या बोले लोग…