नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो लगातार आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच में आज यानी 18 मई को सीएम केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान सीएन केजरीवाल […]
नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो लगातार आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच में आज यानी 18 मई को सीएम केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान सीएन केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि देशभर में बीजेपी के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि 25 मई को दिल्ली में और 1 जून को पंजाब में लोकसभा चुनाव है. इससे पहले ये लोग चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए कल मैं मुंबई में थे. इससे पहले लखनऊ, भिवंडी सहित पूरे देशभर में लगातार घूम रहा हूं. 4 जून को देश में बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है, मुझसे लिखवा लो.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लोग बीजेपी से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, इससे लोग बहुत दुखी हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की इनती कम सीटें आएंगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार