Inkhabar logo
Google News
Lok Sabha Election: यूपी में अपने सभी सांसदों की टिकट काटेगी बीजेपी… अखिलेश यादव का बड़ा दावा

Lok Sabha Election: यूपी में अपने सभी सांसदों की टिकट काटेगी बीजेपी… अखिलेश यादव का बड़ा दावा

लखनऊ: देश में आम चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार सभी 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां भी भाजपा के विजय रथ को रोकने की कवायद में जुटी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी यूपी में अपने सभी सांसदों का टिकट काटने जा रही है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ब्रेकिंग न्यूज़ सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं. इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है. इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है.

नए प्रत्याशियों की खोज जारी

अखिलेश आगे लिखते हैं कि इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है. भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है. इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा. उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करने वालों को चुनेगी.

Tags

akhilesh yadavbjpinkhabarlok sabha elections 2024UPup newsUP Politics
विज्ञापन