नई दिल्ली। Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने 7 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया गया है। यूपी के फिराजोबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह तथा देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इनको मिला टिकट
महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को उम्मीदवार बनाया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आते हैं। बता दें कि सतारा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए उदयनराजे भोंसले लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। वो फिलहाल राज्यसभा सांसद भी हैं। महाराष्ट्र की केवल एक सीट के लिए ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-
झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी