Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे अजय राय, भाजपा से रह चुके हैं विधायक

Lok Sabha Election: पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे अजय राय, भाजपा से रह चुके हैं विधायक

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार रात को वाराणसी सहित अन्य सीटों के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ेंगे. अजय राय वाराणसी जनपद में पांच बार विधायक रह चुके हैं. इससे पहले […]

Advertisement
Lok Sabha Election: पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे अजय राय, भाजपा से रह चुके हैं विधायक
  • March 24, 2024 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार रात को वाराणसी सहित अन्य सीटों के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ेंगे. अजय राय वाराणसी जनपद में पांच बार विधायक रह चुके हैं. इससे पहले उन्होंने तीन बार लोकसभा चुनाव में दांव आजमाया है, लेकिन तीनों बार उनकी हार हुई है।

राजनीति में सक्रिय रहने वाले अजय राय कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सपा-बीजेपी के साथ भी चुनावी मैदान में रह चुके है. अजय राय ने 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के समय भी भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए भाजपा से अपना रिश्ता खत्म कर लिया और साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हुई थी।

पीएम के खिलाफ तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं अजय राय

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं खास बात यह भी है कि अजय राय भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने वाराणसी से अपने राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाया था. इतना ही नहीं भाजपा में रहते हुए वह 3 बार विधायक भी चुने गए थे. बता दें कि साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे. हालांकि इन दोनों चुनाव में उनकी हार हुई थी।

यह भी पढ़ें-

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत

Advertisement