Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: पंजाब के लिए AAP की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 4 मंत्रियों को टिकट

Lok Sabha Election: पंजाब के लिए AAP की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 4 मंत्रियों को टिकट

चंडीगढ़/नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस संग गठबंधन कर 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हरियाणा और गुजरात में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत मिली 1-1 सीट पर भी AAP ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. […]

Advertisement
Lok Sabha Election: पंजाब के लिए AAP की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 4 मंत्रियों को टिकट
  • March 14, 2024 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस संग गठबंधन कर 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हरियाणा और गुजरात में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत मिली 1-1 सीट पर भी AAP ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच पार्टी ने पंजाब में 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. AAP की इस लिस्ट में भगवंत मान सरकार में शामिल 4 मंत्रियों के भी नाम हैं.

इन मंत्रियों को बनाया उम्मीदवार

बता दें कि पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 4 मंत्रियों को टिकट दिया गया है, उनमें खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह, संगरूर से गुरमीत सिंह मात और अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल का नाम शामिल है.

8 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देखें-

जालंधर- सुशील कुमार रिंकू
भटिंडा- गुरमीत सिंह खूड़ियां
फतेहगढ़ साहिब- गुरप्रीत सिंह
फरीदकोट- करमजीत अनमोल
संगरूर- गुरमीत सिंह मीत हायर
खंडूर साहिब- लालजीत सिंह भुल्लर
अमृतसर- कुलदीप सिंह धालीवाल
पटियाला- डॉक्टर बलबीर सिंह

यहां कांग्रेस से नहीं है गठबंधन

बता दें कि 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं है. हालांकि, दोनों पार्टियां दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन पंजाब में दोनों ने अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है. दरअसल, राज्य में AAP जहां सत्ताधारी पार्टी है, वहीं कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. ऐसे में दोनों दल नहीं चाहते हैं कि उनके गठबंधन में आने की वजह से शिरोमणि अकाली दल या बीजेपी को मुख्य विपक्षी पार्टी बनने का मौका मिल जाए.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली समेत 5 राज्यों में AAP-कांग्रेस का गठबंधन, जानें कौन कितने सीट पर लड़ेगा

Advertisement