नई दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बुधवार को हुई मीटिंग में यूपी की अमेठी तथा रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर चर्चा नहीं हुई और अब इस बारे में पार्टी नेतृत्व निर्णय लेगा कि वहां से कौन चुनाव लड़ेगा। सीईसी बैठक में तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, झारखंड और गोवा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की मीटिंग में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी तथा रायबरेली के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आज की मीटिंग में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बैठक में हमने प्रस्ताव दिया था तथा इस बारे में नेतृत्व को निर्णय लेना है।
बता दें कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने पिछले बृहस्पतिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष प्रस्ताव दिया कि अमेठी तथा रायबरेली लोकसभा क्षेत्रों से गांधी परिवार के ही सदस्य चुनाव लड़ें क्योंकि स्थानीय लोगों की ये मांग है। अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को हार मिली थी। वहीं, लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने वालीं सोनिया गांधी ने इस बार आम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…