नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. यह वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 68.92% मतदान हुआ है. वहीं मणिपुर में 68.48 फीसदी वोटिंग हुई […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. यह वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 68.92% मतदान हुआ है. वहीं मणिपुर में 68.48 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र, बिहार और यूपी में सबसे कम 43% के आसपास मतदान हुआ है.
दांव पर लगी हुई है कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, रामायण सीरियल के ‘राम’ यानी अरुण गोविल, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, ओम बिरला, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी और पप्पू यादव समेत 1,206 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं।
केरल- 20
कर्नाटक- 14
राजस्थान-13
उत्तर प्रदेश-8
महाराष्ट्र-8
मध्य प्रदेश-6
बिहार- 5
असम-5
पश्चिम बंगाल-3
छत्तीसगढ़-3
जम्मू-कश्मीर (UT)-1
त्रिपुरा-1
मणिपुर-1
अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा
पूर्णिया
भागलपुर
किशनगंज
कटिहार
बांका
दार्जिलिंग
रायगंज
बालूरघाट
खजुराहो
सतना
टीकमगढ़
दमोह
रीवा
होशंगाबाद
महासमुंद
राजनांदगांव
कांकेर