Lok Sabha Election 2024: पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार को वोट डालेंगे उद्धव ठाकरे, मातोश्री से किया बड़ा ऐलान

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ आमने-सामने है. दोनों ही गठबंधन के नेता संसदीय चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार को वोट डालेंगे उद्धव ठाकरे, मातोश्री से किया बड़ा ऐलान

Vaibhav Mishra

  • April 27, 2024 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ आमने-सामने है. दोनों ही गठबंधन के नेता संसदीय चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है. उद्धव ने कहा है कि वह मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ को समर्थन देंगे और उन्हें वोट देंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार है कि जब ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही है.

तानाशाही सरकार को हराने के लिए एकजुट

उद्धव ठाकरे ने अपने निवास स्थान ‘मातोश्री’ में वर्षा गायकवाड़ से मुलाकात करने के बाद कहा कि मैं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को समर्थन दूंगा. मैं यहां का वोटर हूं और मैं वर्षा गायकवाड़ को वोट दूंगा. इसके साथ ही उद्धव ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव जीतेगा. वर्षा मेरी छोटी बहन जैसी है और हम उसे सांसद के रूप में दिल्ली भेजेंगे. हम इस तानाशाही सरकार को हराने के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं.

पहले साउथ सेंट्रल सीट से लड़ने की थी चर्चा

बता दें कि वर्षा गायकवाड़ मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, वह पहले साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन उद्धव ठाकरे ने यह सीट कांग्रेस को देने से मना कर दिया था. साउथ सेंट्रल सीट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे. इस बीच उद्धव ठाकरे ने साउथ सेंट्रल सीट से अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई को उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद कांग्रेस ने वर्षा की सीट बदलते हुए उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से अपना उम्मीदवार बनाया.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे

Advertisement