भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच अब आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा. दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई दिनों जारी बातचीत फेल हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय […]
भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच अब आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा. दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई दिनों जारी बातचीत फेल हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. हमारी गठबंधन या सीट बंटवारे को लेकर किसी भी पार्टी के साथ बातचीत नहीं हुई है.
ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. बीजेपी दोनों चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की बातचीत सीट शेयरिंग पर अटक गई. बीजू जनता दल ने विधानसभा की 147 में से 112 सीटों की मांग की थी, जिसे भाजपा ने मंजूर नहीं किया. बता दें कि अभी विधानसभा में बीजद के 114 सदस्य हैं. वहीं लोकसभा की 21 सीटों में से भाजपा ने 14 सीटें मांगी थी, लेकिन बीजेडी को यह मंजूर नहीं था. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजद ने 12 और बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी BJP में शामिल