September 19, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election 2024: राजनीति का सुपर संडे आज, दिल्ली में विपक्ष तो मेरठ से पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

Lok Sabha Election 2024: राजनीति का सुपर संडे आज, दिल्ली में विपक्ष तो मेरठ से पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 31, 2024, 8:07 am IST

नई दिल्ली। देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। एक ओर जहां एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का दम भर रही है। वहीं विपक्षी गठबंधन मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहा है। लोकसभा चुनाव मं आज का दिन काफी अहम होने वाला है। बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पहली बार विपक्षी गठबंधन के सभी नेता एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं आज पीएम मोदी यूपी के मेरठ से चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले हैं।

पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी की रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ये तीसरा मौका होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। बता दें कि 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल यहीं से फूंका था। मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा सीट को भी पीएम मोदी साधेंगे। साथ ही यहीं से मोदी देश भर का सियासी पारा भी बढ़ाएंगे।

विपक्ष के तमाम दिग्गज आएंगे एकसाथ

महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी व केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन