Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024 Result: आज सबसे अधिक नोटा का रिकॉर्ड बना सकता है इंदौर, जानें किस सीट को छोड़ सकता है पीछे

Lok Sabha Election 2024 Result: आज सबसे अधिक नोटा का रिकॉर्ड बना सकता है इंदौर, जानें किस सीट को छोड़ सकता है पीछे

इंदौर: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानी की आज होने वाली मतगणना में इंदौर एक साथ दो रिकॉर्ड बना सकता है। 13 मई को हुए मतदान के दौरान इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कांग्रेस विहीन इस चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024 Result: आज सबसे अधिक नोटा का रिकॉर्ड बना सकता है इंदौर, जानें किस सीट को छोड़ सकता है पीछे
  • June 4, 2024 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

इंदौर: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानी की आज होने वाली मतगणना में इंदौर एक साथ दो रिकॉर्ड बना सकता है। 13 मई को हुए मतदान के दौरान इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कांग्रेस विहीन इस चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया जा रहा है। यह जीत देशभर में सबसे बड़ी हो, इस बात की भी प्रबल संभावना है। ऐसा होने पर यह एक रिकार्ड बन जाएगा। दूसरा रिकार्ड नोटा को लेकर बनने की संभावना है। कांग्रेस प्रत्याशी के ऐनवक्त पर नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट पर NOTA का समर्थन करते हुए मतदाताओं से नोटा का बटन दबाने की अपील की थी। ऐसे में इस बात की आशंका है कि लोकसभा की 543 सीटों पर नोटा को सबसे अधिक मत इंदौर में मिले और यह गोपालगंज का रिकार्ड तोड़ दे।

दावे से बड़ी हो सकती है BJP की जीत

2019 में बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट 5.47 लाख वोटों के अंतर से जीती. इस चुनाव में बीजेपी को 10 लाख 68 हजार वोट मिले थे. कांग्रेस में 5.20 लाख वोट पड़े थे. बता दें इस बार चुनाव में कांग्रेस नहीं है, इसलिए पार्टी की नोटा अपील का क्या असर होगा, यह तो मंगलवार को ही पता चलेगा, लेकिन यह तय है कि इन 5.20 वोटों पर बीजेपी का असर पड़ेगा. वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव से पहले इंदौर लोकसभा सीट पर 8 लाख वोटों की बढ़त का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के दौड़ से बाहर हो जाने के कारण भाजपा की जीत 8 लाख वोटों से कहीं ज्यादा होगी।

फिलहाल गोपालगंज के नाम है नोटा का रिकॉर्ड

फिलहाल देश में सबसे ज्यादा नोटा का रिकॉर्ड बिहार के गोपालगंज के नाम है. 2019 के चुनाव में यहां 51,660 नोटा पड़े थे. इस बार इंदौर इस मामले में रिकॉर्ड बना सकता है. इसकी वजह ये है कि कांग्रेस ने बिना किसी उम्मीदवार के नोटा बटन दबाने का आह्वान किया है. ऐसी भी संभावना है कि कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओं ने इस बार नोटा का बटन दबाया है. इंदौर में 15.60 लाख मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. अगर उनमें से सिर्फ 15 प्रतिशत लोग भी नोट बटन पर क्लिक करें तो यह संख्या लगभग 1 लाख 80 हजार तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें –


Lok Sabha Election results Live: थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान, Inkhabar पर देखें पल-पल की अपडेट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement