Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव आ गया है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लोकसभा की 542 सीटों के अलावा आज आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के भी नतीजे सामने आएंगे। पीएम मोदी पंडित नेहरू के 3 बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे या फिर 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।
इन चेहरों पर टिकी नजर-
- वाराणसी- नरेंद्र मोदी (बीजेपी) बनाम अजय राय (कांग्रेस)
- गांधीनगर-अमित शाह (बीजेपी) बनाम सोनल पटेल (कांग्रेस)
- लखनऊ- राजनाथ सिंह (बीजेपी) बनाम रविदास महरोत्रा (सपा)
- नई दिल्ली-बांसुरी स्वराज (बीजेपी) बनाम सोमनाथ भारती (AAP)
- अमेठी-स्मृति ईरानी( बीजेपी) बनाम किशोरी लाल शर्मा( कांग्रेस)
- मेरठ- अरुण गोविल (बीजेपी) बनाम सुनीता वर्मा (सपा)
- मथुरा-हेमा मालिनी ( बीजेपी) बनाम मुकेश धनगर( कांग्रेस)
- डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी (टीएमसी) बनाम अभिजीत दास (बीजेपी)
- गुना -ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) बनाम यदवेंद्र राव (कांग्रेस)
- मंडी-कंगना रनौत (बीजेपी) बनाम विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
- हासन- प्रज्वल रेवन्ना (जेडीएस) बनाम श्रेयस पटेल (कांग्रेस)
- वायनाड – राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम के. सुरेंद्रन (बीजेपी)
- सारण- रोहिणी आचार्य( राजद) बनाम राजीव प्रताप रुडी( भाजपा)
- हाजीपुर- चिराग पासवान( लोजपा R) बनाम शिवचंद्र राम( राजद)
- हैदराबाद- असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) बनाम माध्वी लता (बीजेपी)
- रायबरेली- राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
- कन्नौज-अखिलेश यादव (सपा) बनाम सुब्रत पाठक (बीजेपी)
- पुरी -संबित पात्रा (बीजेपी) बनाम अरुण पटनायक (बीजेडी)
- विदिशा- शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) बनाम प्रतापभानू शर्मा (कांग्रेस)
- करनाल-मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) बनाम दिव्यांशु बुद्धिराजा (कांग्रेस)
- रोहतक- दीपेंद्र सिंह हुड्डा( कांग्रेस) बनाम अरविंद शर्मा( भाजपा)
- राजगढ़- दिग्विजय सिंह( कांग्रेस) बनाम रोडमल नागर( भाजपा)
- कोटा- ओम बिड़ला( भाजपा) बनाम प्रह्लाद गुंजल( कांग्रेस)
- बारामुला- उमर अब्दुल्ला( नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम मीर मोहम्मद फयाज( PDP)
- अनंत नाग- राजोरी- महबूबा मुफ़्ती( PDP) बनाम मियां अल्ताफ
- अहमद ( नेशनल कॉन्फ्रेंस)
- हैदराबाद – असदुद्दीन ओवैसी(एआईएमआईएम) बनाम माधवी लता( भाजपा)
- राजनांदगांव – भूपेश बघेल( कांग्रेस) बनाम संतोष पांडेय( बीजेपी)
- जालंधर- चरणजीत सिंह चन्नी( कांग्रेस) बनाम सुशील रिंकू( बीजेपी)
- नागपुर- नीतिन गडकरी( बीजेपी) बनाम विकास ठाकरे( कांग्रेस)
8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
लोकसभा की सभी 542 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले मतों की गणना पोस्टल बैलट से होगी फिर EVM खुलेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थी जबकि NDA गठबंधन के हिस्से में 335 सीटें आई थी। 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 282 और NDA गठबंधन को 336 सीटें मिली थी।
7 चरणों में हुआ था चुनाव
बता दें 2024 का लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान हुआ था जबकि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले गए थे।
बिहार की 40 सीटों पर 8 बजे से मतगणना, सबसे पहले इन सीटों का आयेगा रिजल्ट