नई दिल्ली: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है. आज आम चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. बता दें कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विपक्षियों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी […]
नई दिल्ली: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है. आज आम चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. बता दें कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विपक्षियों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन ने विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पहली जीत अप्रैल में ही मिल गई थी. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द हो गया था. वहीं बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत तय हो गई थी.
सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के सामने अपने तीन में एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख सके. इसके बाद चुनाव अधिकारी ने कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया. मालूम हो कि भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी के नामांकन फॉर्म में उनके 3 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल खड़े किए थे.