नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत में आज आम चुनाव के नतीजे आएंगे. देश की जनता का फैसला सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएगा. बता दें कि 543 सीटों लोकसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखी गई. हालांकि कुछ राज्यों में क्षेत्रीय दल भी मुख्य मुकाबले में थे।
इससे पहले सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि काउंटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है।
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डीएम और पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो लोग मतगणना में हिस्सा न ले सकें।
अखिलेश यादव ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है।इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी अधिक है जब कोर्ट द्वारा लगाए गए कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…