Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने लाइन में लगकर किया मतदान, कहा- संविधान बचाने के…

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में देश की अलग-अलग 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं. इस दौरान आम लोगों के साथ- साथ खास लोग भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इसी बीच रॉबर्ट वड्रा और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने लाइन में लगकर किया मतदान, कहा- संविधान बचाने के…

Vaibhav Mishra

  • May 25, 2024 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में देश की अलग-अलग 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं. इस दौरान आम लोगों के साथ- साथ खास लोग भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इसी बीच रॉबर्ट वड्रा और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा भी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

वोट डालने के बाद दोनों ने क्या कहा?

मिराया और रेहान ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान मिराया वाड्रा ने कहा कि मेरा देश के युवाओं को यही मैसेज है कि आप सभी अपने घर से बाहर निकलें और वोट डालें. ये हम सबका कर्तव्य है कि हम बदलाव करें. इसलिए आप सभी बाहर आकर वोट करें और इस बदलाव का हिस्सा बनें. वहीं, रेहान राजीव वाड्रा ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वो संविधान को बचाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट करें.

सोनिया- राहुल गांधी ने भी डाला वोट

इससे पहले कांग्रेस की राज्यसभा सासंद और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वोट डालने के लिए पहुंचे. हालांकि इस दौरान सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नजर नहीं आईं.

यह भी पढ़ें-

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में वोटिंग ने पकड़ी रफ़्तार, जानें कहां कितना फीसदी हुआ मतदान

Advertisement