Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की आज तीन राज्यों में ताबड़तोड़ रैली, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें तथा एनडीए को 400 के पार ले जाने के लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ सभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की आज तीन राज्यों में ताबड़तोड़ रैली, जानें पूरा कार्यक्रम

Arpit Shukla

  • April 7, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें तथा एनडीए को 400 के पार ले जाने के लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ सभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज ही वो जबलपुर में रोड शो के साथ मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

बिहार पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 घंटे के अंदर बिहार का ये दूसरा दौरा होगा। भाजपा नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी रविवार को नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। ऐसा बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नवादा पहुंचेंगे। बता दें कि वो यहां कुंती नगर मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें NDA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

बंगाल और एमपी का करेंगे दौरा

इसके बाद पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी बंगाल के जलपाइगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को एमपी के जबलपुर पहुंचेंगे। यहां वो एक रोड शो करेंगे। बता दें कि ये रोड शो शाम 6 बजे से शुरू होगा।

Advertisement