नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. पूरे देश में लोग 4 जून यानी नतीजे वाले दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के नेता अपनी […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. पूरे देश में लोग 4 जून यानी नतीजे वाले दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के नेता अपनी आगे की रणनीति नतीजों के आने के बाद बनाएंगे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से I.N.D.I.A गठबंधन के सभी नेताओं को कल देर रात तक या फिर परसों सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक 4 जून को आए नतीजों के आधार पर 5 जून को विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है. इस मीटिंग में आगे की रणनीति तय की जाएगी.
लोकसभा चुनाव-2024 के रिजल्ट से पहले शनिवार-1 जून को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक हुई. यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बताया कि यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीटिंग के बाद दावा किया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इस चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 295 से कम तो सीटें नहीं आएंगी, ये हमारा आकलन है. हमने अपने सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा बताया है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं होगा.
खड़गे ने ऐसा क्या कहा था… जिसपर चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार