Inkhabar logo
Google News
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 1 मार्च से 13 अप्रैल तक जब्त किए 4600 करोड़ रूपए, इतिहास में सबसे ज्यादा

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 1 मार्च से 13 अप्रैल तक जब्त किए 4600 करोड़ रूपए, इतिहास में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (EC) ने 1 मार्च से 13 अप्रैल के बीच चेकिंग के दौरान देश भर में 4600 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है. इनमें कैश के साथ-साथ सोना, चांदी, ड्रग्स और कीमती वस्तुएं शामिल हैं. ये लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती है. इससे पहले साल 2019 में के आम चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन ने 3475 करोड़ रुपये जब्त किए थे.

जनवरी से अब तक 12 हजार करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले जनवरी और फरवरी महीने में कुल 7502 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी. इस तरह से जनवरी से लेकर 13 अप्रैल तक चुनाव आयोग ने चेकिंग के दौरान 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए हैं.

जब्त किए गए सामानों में क्या-क्या शामिल है?

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक 1 मार्च के बाद से अब तक जब्त किए गए सामानों में 2068.85 करोड़ रुपये के ड्रग्स, 1142.49 करोड़ रुपये के मुफ्त में बांटे जाने वाले सामान, 562.10 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 489.31 करोड़ रुपये की शराब के साथ ही 395.39 करोड़ कैश शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कैश समेत सभी सामानों को मिला दें तो हर दिन करीब 100 करोड़ रुपये की जब्ती की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: अपनी एक खानदानी सीट बचाना मुश्किल, पीएम मोदी का राहुल पर तंज

Tags

crores of rupees seized during electionsElection Commissioninkhabarlok sabha elections 2024
विज्ञापन