नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची बनाने में जुटी हैं. जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं अब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी आम चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है. बीती देर रात तक […]
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची बनाने में जुटी हैं. जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं अब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी आम चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है. बीती देर रात तक कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई, इस बैठक में कई नामों पर मुहर लगाई गई. जिसके बाद आज संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है.
बताया जा रहा है कि भाजपा की तरह ही कांग्रेस की भी पहली सूची में कई बड़े दिग्गज नेताओं के नाम होंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम होगा, वो एक बार फिर से केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मालूम हो कि राहुल फिलहाल वायनाड से ही सांसद भी हैं. राहुल समेत पहली सूची में कांग्रेस लगभग 40 नामों की घोषणा कर सकती है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में जिन 40 उम्मीदवारों का नाम शामिल हो सकता है, उनमें तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से शशि थरूर, छत्तीसगढ़ की किसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल हो सकता है. इन दोनों दिग्गजों के साथ ही पहली सूची में और भी कई बड़े नाम हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पहली लिस्ट में केरल की सभी सीटों, कर्नाटक और तेलंगाना की 6-6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
Congress Candidates List: दिल्ली में इन तीन नेताओं को लोकसभा का टिकट दे सकती है कांग्रेस, मंथन जारी