Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस कन्हैया कुमार को दे सकती है टिकट, अन्य नामों पर भी हो रहा मंथन

नई दिल्ली: शुक्रवार को विधानसभा चुनाव समिति में दिल्ली सीट पर चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को जारी अनंतिम सूची में दिल्ली के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की, ख़बरों के मुताबिक राज्य विधानसभा जांच समिति ने तीनों सीटों में से प्रत्येक के लिए 2 नेताओं के नाम सौंपे हैं, और […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस कन्हैया कुमार को दे सकती है टिकट, अन्य नामों पर भी हो रहा मंथन
  • March 9, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: शुक्रवार को विधानसभा चुनाव समिति में दिल्ली सीट पर चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को जारी अनंतिम सूची में दिल्ली के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की, ख़बरों के मुताबिक राज्य विधानसभा जांच समिति ने तीनों सीटों में से प्रत्येक के लिए 2 नेताओं के नाम सौंपे हैं, और साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य के अधिकारियों को तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने और प्रत्येक के लिए एक नाम प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, इसलिए ऑडिट कमेटी को दोबारा सूची भेजने को कहा गया है.

अन्य नामों पर भी हो रहा मंथन

congress give chance kanhaiya kumar udit raj alka lamba from lok sabha  seats in delhi - कांग्रेस दिल्ली में किस लोकसभा सीट से किन्हें दे सकती है  मौका? इनके नाम को लेकर

प्रदेश कांग्रेस चयन समिति ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल और पूर्व सांसद अलका लांबा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद उदित राज और पूर्व मंत्री रामकुमार चौहान और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और प्रदेश का चयन किया है. दरअसल अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली को उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से चुना गया है. दरअसल कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि पूर्व जेएनयू नेता कन्हैया कुमार उत्तरपूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहते है. इसलिए उम्मीद है कि दोबारा सौंपी जाने वाली सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल होगा.

इस बीच उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से उदित राज और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से अलका लांबा के नाम का भी जिक्र होने की संभावना है. हालांकि भारतीय संघ की सदस्य आम आदमी पार्टी की 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों में कोई भी महिला नहीं है, और ऐसे में अलका लांबा को टिकट मिलने की संभावना है क्योंकि बीजेपी ने 2 महिलाओं को टिकट दिया है.

Elections: जम्मू-कश्मीर में कब होगा विधानसभा चुनाव? गृह मंत्रालय और EC की बैठक में हुई चर्चा

Advertisement