नई दिल्लीः राजनीतिक पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में लग गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी विपक्षी गठबंधन में I.N.D.I.A शामिल दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन आरभं कर दिया है। आज सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बैठक होगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए प्रमुख नेता दिल्ली आ गए हैं। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से आप सांसद संदीप पाठक दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।
बता दें इसे लेकर बैठक से पहले आम आदमी (आप) सांसद संदीप पाठक का बयान आया है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के साथ होने वाली बैठक में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उन सभी राज्यों पर बात होगी जहां आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि और संगठन चुने हैं।
वहीं, इस पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए यह दावा भरा कि इंडिया अलायंस दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतेगा। व्यवसायी वर्तमान केंद्र सरकार और उनकी नीतियों से तंग आ चुके हैं। हम एकजुट होकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए आइएनडीआइए गठबंधन की सीटों के बंटवारे पर सोमवार को होने जा रही बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से तीन नेता रहेंगे आप ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य डा संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को चुना है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ये नेता शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से आप की कांग्रेस के साथ बातचीत होगी। सूत्रों के हवाले से आप दिल्ली की सात में से पांच सीटें मांग रही है। आप का इसके पीछे दिल्ली में सत्ता में होने का तर्क है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस का दिल्ली में एक भी विधायक नहीं है, इस हिसाब से आप का दिल्ली में इतनी सीटों का शेयर बनता है, मगर अब बैठक में इस पर बात होगी और उसी आधार पर तय शेयर तय होगा।
यह भी पढ़ें- http://Bengal: भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, CM ममता के ऊपर टिप्पणी का आरोप
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…